नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों के बीच भ्रम फैलाने से बाज आना चाहिए क्योंकि इससे देश का नुकसान हो रहा है। सोमवार को मोदी ने राज्यों के पर्यावरण एवं वन मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भूमि अधिग्रहण के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे संबंधित विधेयक में वनवासियों, आदिवासियों और वन भूमि के संबंध में एक शब्द भी नहीं है। वे इस दायरे में नहीं आते हैं। लेकिन उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। समाज को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने किसी दल का नाम लिए बगैर कहा, 'कृपा करके अपने राजनीतिक उसूलों के लिए देश का नुकसान न करें। सच्चाई पर बहस हो सकती है। लेकिन आपकी सच्चाई में दम नहीं है इसलिए झूठ कहते रहो। देश इससे नहीं चलता है। आदिवासी और वनवासी इसके दायरे में नहीं आते हैं। उनके लिए अलग से कानून है। देशहित में कम से कम ऐसे झूठ न बोलें।' गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सरकार को संसद के भीतर और बाहर विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक बजट सत्र के पहले चरण में लोकसभा में नौ संशोधनों के साथ पारित हुआ था लेकिन सरकार ने इसे राज्यसभा में पेश नहीं किया था। अब सरकार ने इस पर फिर से अध्यादेश जारी किया है। see morewww.theinsidesuccess.com
No comments:
Post a Comment