Thursday, 8 October 2015

सेक्स रैकेट

पाली. शहर में मंगलवार दिन में एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त छह महिलाओं समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें मकान मालकिन, उसकी पुत्री व दो पुत्र भी शामिल हैं। ये लोग लंबे समय से अपने मकान में देह व्यापार का अड्डा चला रहे थे। ट्रेनी सब इंस्पेक्टर कमला की टीम ने मकान में दबिश देकर महिलाओं व ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
मोहल्लेवासियों की शिकायत के बाद दिन में पुलिस की टीमों ने मकान की घेराबंदी कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई चार महिलाएं आसपास के मोहल्लों में रहती हैं, जो देह व्यापार में लिप्त बताई जाती हैं। इनके साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपियों को पुलिस बुधवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी।

No comments:

Post a Comment