मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूं।
अभी दादरी में कुछ लोगों ने एक मुसलमान को मार डाला। उसकी हत्या के
आरोप में पुलिस ने उसी गांव के कई हिंदू परिवारों के बच्चों को अरेस्ट किया
है। इससे किसका फायदा हुआ, न हिंदुओं का फायदा हुआ, न मुसलमानों का। फायदा
हुआ तो सिर्फ कुछ नेताओं का, कुछ पार्टियों का।
इस गांव में 70 साल से हिंदू-मुसलमान एक साथ रह रहे थे, प्यार और
मोहब्बत के साथ। कभी बच्चों तक में झगड़ा नहीं हुआ और अचानक एक रात में सब
कुछ खत्म हो गया। 70 साल का विश्वास टूट गया। ये नेता तो अपने-अपने घर चले
जाएंगे अगले चुनाव की तैयारी करने, लेकिन कई हिंदू और मुसलमानों के परिवार
हमेशा-हमेशा के लिए बर्बाद हो गए और अब तो इन नेताओं के लिए दंगे कराने के
तरीके भी पुराने होते जा रहे हैं। गाय कटवा दो तो हिंदू भड़क जाते हैं,
सूअर कटवा दो तो मुसलमान भड़क जाते हैं। कितना आसान हो गया है इनके लिए
दंगे कराना, नहीं, कैसे रुकेगा यह सब। एक ही तरीका है। अगर हम सब हिंदू और
मुसलमान इन चंद जहरीले नेताओं की बातें मानना बंद कर दें तो इनकी गंदी
राजनीति खत्म हो सकती है और हम इनकी बातें मानते रहेंगे तो न हिंदू बचेंगे,
न मुसलमान बचेंगे और न देश बचेगा। इस देश को केवल एक ही आदमी बचा सकता है
आम आदमी। चाबी आपके हाथ में है। प्लीज, इस देश को बचा लीजिए। मीडिया से भी
अपील है कि इन चंद नेताओं के जहरीले बयान दिखाना बंद कीजिए।
जयहिंद।
No comments:
Post a Comment