अगले 18 महीनों में रेनॉ इंडिया कई प्रॉडक्ट लाएगी और बड़ी बात यह है कि ये सारे नए होंगे। कॉम्पैक्ट एमपीवी और एंट्री लेवल हैचबैक के साथ एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी होगी। निसान के साथ मिलकर रेनॉ 800CC की कार पर काम कर रही है। ये अलायंस 3 सिलिंडर वाली पेट्रोल इंजन कार बना रहा है। कोडनेम XBA रखा गया है और यह CMF-A प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फ्यूल एफिशंट होगी और इसकी टक्कर ऑल्टो 800, ह्यूंदै ईऑन और दात्सुन गो से होगी।
2. दात्सुन रेडी, गो से प्रेरित हैचबैक कारनिसान का कम कीमत का कार ब्रैंड दात्सुन का भारत में बजट हैचबैक मॉडल पहले ही बिक रहा है- दात्सुन गो। लेकिन कंपनी अब ऑल्टो 800 से टक्कर लेने के लिए दात्सुन गो से सस्ते मॉडल पर काम कर रही है। यह CMF-A प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका इंजन वही होगा 800CC का 3 सिलिंडर पेट्रोल यूनिट जिससे कि रेनॉ की स्मॉ़ल कार बनाई जानी है। पेट्रोल और एलपीजी ऑप्शन के साथ लाई जाएगी।
3. टाटा नैनो ट्विस्ट AMTदिल्ली के ऑटो एक्सपो 2014 में टाटा नैनो का एएमटी वर्जन पेश किया गया था। टाटा इस साल जो भी प्रॉडक्ट पेश करेगी, उनमें सबसे पहला नंबर इसी कार का होगा। भारत में फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। टाटा की नैनो ट्विस्ट AMT में 624cc MPFI का आधुनिकतम ट्विन सिलिंडर इंजन इनकॉरपोरेट किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें नए बंपर्स, फोग लैम्प्स और अलग तरह के हैड लैम्प्स लगाए जाएंगे। केबिन वैसा ही होगा, जोकि यूज किया जा रहा है।
4. टाटा की काइट हैचबैक कारटाटा जिस अन्य कार पर काम कर रही है उसका कोड नेम है काइट । कंपनी इसके जरिए इंडिका eV2 को रिप्लेस करेगी। इसके इंजन ऑप्शन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कंपनी चाहेगी कि वह 1.2 लीटर पेट्रोल या फिर 1.4 लीटर डीजल यूनिट का इस्तेमाल करे। यह 2015 के फर्स्ट हाफ में ही पेश की जा सकती है।
5. टाटा पेलिकन 800टाटा एक और बजट हैचबैक पर काम कर रही है। इसका कोड नेम है पेलिकन। कंपनी इसके जरिए ऑल्टो के10, ह्यूंदै ईऑन जैसी कारों से टक्कर लेगी। हालांकि यह नैनो प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी लेकिन नैनो से अपमार्केट होगी। यह नैनो और काइट के बीच का प्रॉडक्ट होगी। कंपनी 1000cc पेट्रोल इंजन, 800cc डीजल इंजन पर काम कर रही है।
see more http://khabar.ndtv.com
No comments:
Post a Comment