Wednesday, 7 October 2015

अकबरूद्दीन ओवैसी ने PM मोदी को बताया "शैतान , जालिम" गिरफ्तारी के आदेश जारी

किशनगंज। ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती है। पुलिस ने अकबरूद्दीन ओवैसी को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि बिहार में एक रैली के दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जालिम बताते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
किशनगंज एसपी राजीव रंजन ने बुधवार को एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को अरेस्ट करने के ऑर्डर जारी किए हैं। पांच अक्टूबर को ओवैसी के खिलाफ किशनगंज थाने में पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

PM मोदी को बताया शैतान और जालिम
बिहार के किशनगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने गोधरा के बाद हुए गुजरात दंगों के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए शैतान और जालिम बताया था। ओवैसी ने कहा कि गुजरात में मुसलमानों को घेर-घेर कर मारा गया। बच्चों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया।  उस वक्त कांग्रेस कहां थी? गुजरात के हत्यारे के हाथों में हथकड़ी होती और जेल में भेजा गया होता तो लगता कि कांग्रेस हमारे लोगों के लिए गंभीर है। 



No comments:

Post a Comment